लाल और हरे रंग का सूट सलवार पहन बांद्रा में रेस्ट्रोरेंट पहुंचीं Yami Gautam, हाथों में दिखा लाल चूड़ा, कानों में दिखे झूमके!
4 जून को फिल्ममेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम (Yami Gautam) अब हिमाचल से मुंबई पहुंच चुकी हैं. जहां आज वो बांद्रा के तोरी रेस्ट्रोरेंट में स्पॉट हुईं!

इस दौरान एक्ट्रेस नई नवेली दुल्हन की तरह ही लग रही थीं. उनके लुक की बात करें तो यामी ने हरे और लाल रंग का सूट सलवार पहना था. तो हाथों में चूड़ा उनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा था यामी गौतम का ये आफ्टर वेडिंग लुक भी फैंस को खूब पसंद आया. खुले बाल, लंबे ईयरिंग्स, हाथों में चूड़ा और इस डिजाइनर सूट सलवार में यामी की खूबसूरती में चार चांद लग रहे थे वैसे यामी शादी के बाद जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुई हैं तो वो ज्यादातर ट्रे़डिशनल आउटफिट में ही नजर आई हैं. कुछ दिनों पहले उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था तब भी वो बेहद खूबसूरत सूट में नजर आई थीं यामी ने 4 जून को आदित्य धर के साथ हिमाचल के मंडी में परिवार के लोगों की मौजूदगी में शादी की. शादी के बाद उन्होंने तस्वीरें शेयर कर फैंस को जानकारी दी थी. शादी के दिन भी यामी का ब्राइडल लुक देखने लायक था इनकी शादी को अब डेढ़ महीना हो चुका है और यामी और आदित्य दोनों अब वापस काम पर लौट आए हैं. यामी अब एक थ्रिलर ड्रामा में नजर आने वाली हैं जिसका टाइटल है लॉस्ट!