दुकान में घुसकर बंदर ने गटकी पूरी शराब, मालिक ने दिया 'चखना' तो किया कुछ ऐसा!
खास बात यह है कि बंदर इंसानों की नकल करने में माहिर होते हैं. वे आसानी से इंसानों से चीजें सीख सकते हैं और उनके द्वारा की गई हरकतों की नकल कर सकते हैं. इसी वजह से बंदर ने शराब पीने की कोशिश की!

नई दिल्ली: 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद' यह कहावत तो ज्यादातर लोगों ने सुनी होगी, लेकिन एक बंदर को शराब की दुकान पर बैठकर बोतल से पीते हुए किसी ने नहीं देखा होगा. बंदर का शराब की दुकान के अंदर बैठकर बोतल से शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. यह वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स बेहद ही हैरान रह गए. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक बंदर ऐसे कर सकता है.
शराब की दुकान में बंदर ने पी शराब
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मध्य प्रदेश के मंडला जिले की है. वीडियो में एक बंदर पहले शराब की दुकान में घुसता है और शराब की बोतल पकड़ लेता है. वह मुंह से बोतल का ढक्कन खोलता है और फिर धीरे-धीरे पीने लगता है. इस बीच, बंदर की मौजूदगी से दुकानदार हैरान रह जाता है और उसे एक बिस्किट भी देता है.
हालांकि, बंदर शराब पीने में इतना बिजी दिखा कि खाने की चीजों को नजरअंदाज कर दिया. बिल्कुल इंसानों की ही तरह बंदर ने बोतल पकड़ा और वहां मौजूद लोगों के मनोरंजन के लिए शराब पीया. इस अजीबोगरीब घटना को देख कई लोग दुकान के पास जमा हो गए और अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड करने लगे.
https://www.youtube.com/watch?v=5u8B4UtyaiI&list=UUI3qcLOlO6Jyh
अब आप H लाइव न्यूज के ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक करे