शोले फिल्म के सांभा की बेटी का हुस्न बरपाता है कहर, नज़रें नहीं हटती...रवीना टंडन की बहन लगीं? Pics
Mohan Makijany aka Mac Mohan aka Sambha's Daughter and Family: आज हम आपको 'सांभा' की बेटी से मिलवाएंगे जो खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फेल करती हैं!

Mohan Makijany aka Mac Mohan aka Sambha’s Daughter and Family: बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसी फिल्में भी बनी है जिसे हर सदी में याद किया जाएगा. इसी फेहरिस्त में शामिल है ‘शोले’. इस फिल्म के हर किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के हर अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है. शोले फिल्म में ‘सांभा’ का एक ऐसा किरदार था जिसे कोई नहीं भूल सकता. सांभा इस फिल्म के खूंखार विलेन गब्बर का दाहिना हाथ था. इस किरदार को मैक मोहन ने निभाया था. अक्सर लोग पर्दे के पीछे की कहानी जानना चाहते हैं. आज हम आपको ‘सांभा’ की बेटी से मिलवाएंगे जो खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फेल करती हैं!