झाँसी के एरच में पत्रकार को धमकी देकर जमीन हथियाने का आरोप
उत्तर प्रदेश के झाँसी में नही है कलम के सिपाही सुरक्षित मामला है झांसी के एरच थाने का जहां पर पत्रकार धर्मेंद्र खरे की जमीन पर कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया इतना ही नहीं कमिश्नरी में दावा दायर होने के बावजूद भी पुलिस आंख बंद कर के बैठी है जब कलम के सिपाही के साथ नाइंसाफी होने लगे तो वह कहां जाएगा देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को भी इंसाफ मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें आज योगीराज में खानी पड़ रही है मामला है धर्मेन्द्र खरे ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि झांसी के एरच थाने का जहां पर पत्रकार धर्मेंद्र खरे की जमीन पर कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती कर कब्जा कर लिया इतना ही नहीं कमिश्नरी में दावा दायर होने के बावजूद भी पुलिस आंख बंद कर के बैठी है जब पत्रकार ने इसकी सूचना एस एच ओ एरच को दी को दी परंतु उसका कोई कार्यवाही न होने के पर पुनः कॉल किया परंतु संतुष्टि पूर्ण जवाब न मिलने के कारण सी ओ गरौठा को सूचित किया जिस पर सीओ गरौठा ने एसआई प्रजापति को भेजा परंतु उसके बावजूद भी कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने के कारण पुनः सीओ गरौठा को फोन किया उसके बाद उसी दिन रात्रि लगभग 9:30 बजे बीजेपी के दबंग व्यक्ति अमित चौरसिया पुत्र किशन कुमार चौरसिया ,हरि शंकर कुशवाहा पुत्र राम सिंह, हरिशंकर कुशवाहा पुत्र किशोरी, खलक कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा एवं एक अज्ञात व्यक्ति नई नगर पंचायत के पास नीली मारुति गाड़ी से आए और रोका कहने लगे अभी तो कब्जा करा रहा हूं अगर नहीं मानोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा इसका प्रार्थना पत्र पत्रकार ने थाना एरच को 1,6,2021 को थाना एरच में दिया परंतु उस पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी!अब देखते है कि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद इस पर क्या कार्यवाही होती है !
H लाइव न्यूज को सीधे आप तक पहुंचाने के लिये हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दिए गए लिंक पर Click करके जल्द ही Subscribers करे-
https://www.youtube.com/channel/UCI3qcLOlO6JyhM1RCxYGmoQ