60 लाख की जालसाजी करने वाले दंपती गिरफ्तार, गैस एजेंसी और नौकरी के नाम पर लिए थे रुपये

गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक व्यक्ति से गैस एजेंसी और नौकरी दिलाने के नाम पर 60 लाख रुपये की जालसाजी करने के आरोपित दंपती को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में वांछित दंपति के बेटे को लखनऊ पुलिस ने एक जालसाजी के मामले में पहले ही जेल भेजा था।
दंपती की तलाश में पुलिस पिछले दो साल से पड़ी थी लेकिन वे पकड़ में नहीं आ रहे थे। पुलिस ने रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।पकड़े गए दंपती की पहचान देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी पारसनाथ (55) व पत्नी रमानंद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, इटहिया गांव निवासी दीपक विश्वकर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नौकरी और एजेंसी के लिए रुपये एकत्र कर 60 लाख रुपये पारसनाथ, उनकी पत्नी बसंती, बेटे राकेश, मनोज, मुकेश को दिए थे। नौकरी और एजेंसी नहीं मिलने के बाद रुपये वापस नहीं मिलने पर दबाव बनाए तो धमकी देने लगा।
पुलिस ने दीपक विश्वकर्मा की तहरीर पर सभी आरोपितों पर जालसाजी, धमकी, आपराधिक साजिश, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज कर लिया था। नवंबर 2019 में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। तभी से सभी फरार है। इसी बीच लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस ने राकेश को जालसाजी के दूसरे मामले में केस दर्ज कर जेल भेजा था। अन्य आरोपित अब भी फरार है।
अब आप H लाइव न्यूज के ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक करे-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amigofx.hlivenews