25000 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड में घायल, गिरफ्तार ||
जनपद कासगंज सहित 05 जनपदों के लूट, डकैती, चोरी आदि 23 गम्भीर अपराधों का परियाय बना मुठभेड़ में बदमाश घायल।

कासगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद कासगंज में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी
हेतअभियान के दौरान थानाध्यक्ष सहावर राजकुमार सिंह द्वारा मय पुलिस बल के सहावर अमांपुर रोड खितौली पुलिया के पास चैकिंग की जा रही थी
एसओजी टीम को मुखबिर के माध्यम से /व्यक्तियों की सघनता से चैकिंग प्रारम्भ की गयी ।
09.45 बजे रात्रि गोरहा नहर पटरी के रास्ते चाँडी की ओर से एक मोटर साइकिल की लाइट पुलिस को दिखाई दी,
पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी ।
पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी तो एक बदमाश को गोली लगने से वहीं पर मय मोटर साइकिल के गिर गया,
अंधेरे का फायदा उठाकर1बदमाश भागने में सफल रहा ।
पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर उसे देखा तो उसके पैर में गोली लगी है
नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुशीया उर्फ ईदल पुत्र बाबू निवासी नदरई थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज बताया
तथा अपने फरार साथी का नाम आरिफ पुत्र गोपाली नि0 रोहिन्दा मीरपुर जनपद बुलन्दशहर बताया
। बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 कारतूस जिन्दा, 03 खोखा कारतूस एवं कुछ दूरी से एक मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्डर रंग काला बरामद की गयी है ।
संवाददाता सत्य प्रकाश की कासगंज से खास रिपोर्ट