यूपी बस्ती। विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र। पत्र में मुख्यमंत्री से किया चर्च कम्पाउन्ड की दूकानों को खोलने की मांग

यूपी बस्ती।
विधायक संजय प्रताप जयसवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
पत्र में मुख्यमंत्री से किया चर्च कम्पाउन्ड की दूकानों को खोलने की मांग
भाजपा के रूधौली से विधायक संजय प्रताप जायसवाल।
दीवानी कचहरी स्थित चर्च कम्पाउन्ड में जिला प्रशासन द्वारा सील पक्की दुकानों को खुलवाने की की-की मांग।
विधायक ने कहा कि जिससे व्यापारी अपना कार्य कर सकें।
भेजे पत्र में विधायक संजय ने कहा है कि जिला प्रशासन ने बिना कोई नोटिस दिये दुकानों को कर दिया था सील।
दीवानी कचहरी स्थित चर्च कम्पाउन्ड स्थित दुकानों को कर दिया था सील।
व्यापारियों ने दुकानों को खुलवाने के लिये किया है लम्बा संघर्ष ।
विधायक ने कहा इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा डीजीसी रेवन्यू से विधिक राय मांगा गया था जो प्रशासन को प्रेषित किया जा चुका है।
इसके बावजूद अभी तक दुकानों को खोले जाने हेतु प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
न तो व्यापारियों को कोई सन्तोषजनक उत्तर ही दिया जा रहा है।
विधायक ने यह भी कहा कि पिछले कई माह से दूकानों के बंद होने के कारण व्यापारी बेरोजगार और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं।
चर्च द्वारा आवंटित कुल 15 दुकानदारो में से दो दुकानदारों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
उनके परिवारों की स्थिति दयनीय है, दुकाने बंद हैं।
लेकिन बिजली का बिल, जीएसटी आदि बढ रहा है, यह व्यापारियों के हित में नही है।
विधायक संजय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जनहित में बंद दुकानों को खुलवाये जाने हेतु प्रशासन को निर्देश दिया जाय।
H Live News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें H Live News ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए H LIVE NEWS फेसबुक पेज लाइक करें