नानपारा देहाती सिद्दीक मड़ैया की रोड बनी तालाब ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार इन गड्ढों में लोगों के टूट रहे हैं हाथ पैर
जनपद बहराइच
से बड़ी ख़बर
नानपारा देहाती सिद्दीक मड़ैया की रोड बनी तालाब
ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार इन गड्ढों में लोगों के टूट रहे हैं हाथ पैर ढेलइया तांगा और इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा छोटी कार मोटरसाइकिल नहीं निकल पा रही है यह रास्ता नानपारा देहाती 1.सिद्दीक मड़ैया 2.ककरी 3रानीपुर बनकटी 4उच्चवा 5बुधवा 6ककराहा 7बंजरिया 8खैरी 9खैरा 10पथरिया 11बेल्हा 12लोयूनियनपुरवा 13बनिया 14अहिरनपुरवा 15रामपुर16लीलापुरवा 17बगियापुरवा 18सोबतइयां 19गुरुराज पुरवा सभी ग्राम के लोग इस रास्ते से बहुत प्राणित हो चुके हैं कई बार इस रास्ते बनने के लिए लिखित सूचना पत्र दिए गए हैं 2: से 4: हाथ बड़े-बड़े गड्ढे जिसमें पानी भरा हुआ है आए दिन कोई ना कोई हादसा होता है आपको बताते चलें 2 दिन पूर्व ग्राम पथराहिया में घटना हुई जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी इस रास्ते से गुजरे उनको भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा सिद्दीक मड़ैया होते हुए पथराहीया गांव तक सभी अधिकारी पहुंचे थे हमारे पत्रकार साथियों ने खबर को प्रकाशित किया पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इस रास्ते की वजह से अनेक प्रकार की लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है 18 से 20 गांव के लोग शहर इसी रास्ते से जाते हैं इस पर भी पिछले कई वर्ष से यह रोड का कार्य नहीं किया जा रहा है आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार के लोग पानी में से घुसकर निकल रहे हैं और आए दिन कई रिक्शा पलट चुके हैं पर रोड बनने का नाम नहीं ले रहे हैं यह सामाजिक कार्य मैं अपने पत्रकार भाइयों से सहयोग की जरूरत है कि सभी साथी इस खबर को प्रकाशित करें शायद किसी के प्रकाशित करने से खबर अपनी जगह पर पहुंच जाए और रास्ता बन जाए 18 से 20 गांव के लोगों का कष्ट दूर करें और ज्यादा से ज्यादा विनती करें और अपील करें किस रास्ते को बनवाया जाए अति महान कृपा होगी
रिपोर्टर अब्दुल नासिर नानपारा जिला बहराइच