अरवल:-पिकअप और मोटर साइकिल में हुई जबरदस्त टक्कर
हिन्दुस्तान लाइव न्यूज:-
अरवल गोदानी सिंह मोड़ के पास NH110 पे पिकअप और मोटर साइकिल में आमने - सामने हुई टक्कर मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है , पिकअप अरवल बाजार से आ रही थी और मोटर साइकिल सवार युवक D.M कार्यालय से बाजार जाने के क्रम में तभी गोदानी सिंह मोड़ के समीप पिकअप और मोटर साइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई।
घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है घायल व्यक्ति का इलाज अरवल सदर अस्पताल में चल रही है।
ये बाइक राकेश कुमार के नाम से हैं और गया जिले के एड्रेस पर बाइक रजिस्टर्ड है
बाइक नंबर BR02AC4296
अरवल से सतवीर सिंह की खास रिपोर्ट।।