Agra: 1 लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर, डॉक्टर का अपहरण कर मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती-

Agra: 1 लाख का इनामी बदमाश बदन सिंह पुलिस एनकाउंटर में ढेर, डॉक्टर का अपहरण कर मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती-

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra News) में एक नामी डॉक्टर को किडनैप कर 5 करोड़ रुपए फिरौती मांगने के मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह (Badan Singh Encounter) बुधवार देर रात पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. 1 लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह ने डॉक्टर उमाकांत गुप्ता का अपहरण कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. बुधवार को जगनेर इलाके में उसकी और उसके साथियों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया था. बदन सिंह को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि बदन सिंह का एक साथी भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसका एसएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि ट्रांस यमुना कालोनी निवासी डॉक्टर उमाकांत गुप्ता का 13 जुलाई को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक बदन सिंह नेउन्हें धौलपुर के बीहड़ में रखा था. बदन सिंह इस पकड़ से पांच करोड़ की फिरौती वसूलना चाहता था. 14 जुलाई की रात पुलिस ने बीहड़ से उमाकांत गुप्ता को मुक्त कराया था.

डकैत केशव गुर्जर का गुर्गा था बदन सिंह

बता दें कि उमाकांत ने खुलासा किया था कि डकैत केशव गुर्जर के गुर्गे बदन सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया था. संध्या नाम की युवती ने डॉक्टर गुप्ता को हनी ट्रैप में फंसाया था और फिर बदन सिंह ने उसका किडनैप कर लिया था. पुलिस ने संध्या समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बदन सिंह पर भी 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.

आईजी रेंज नवीन अरोरा ने बताया कि एसएसपी मुनिराज के नेतृत्व में बुधवार देर रात पुलिस की बदन सिंह और उसके साथी से मुठभेड़ हुई थी. बदन सिंह की मुखबिरी उसके साथियों ने ही की थी. मुठभेड़ के बाद बदन सिंह और उसके साथी को जख्मी हालत में एसएन भेजा गया था. बदन सिंह के साथी की पहचान अक्षय राठौर के रूप में हुई. बदन सिंह धौलपुर के थाना कंचनपुर के गांव अब्दुलपुर का निवासी था. साल 2017 में डॉक्टर निखिल बंसल अपहरणकांड में भी बदन सिंह ही मुख्य आरोपी था.

अब आप  H लाइव न्यूज   के  ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक  करे

http://gourl.fr/l/c1b0e7f2Vhk