कार्यालय में कैसे बैठकर काम करता है कोऑर्डिनेटर मनोज देख लीजिए

कार्यालय में कैसे बैठकर काम करता है कोऑर्डिनेटर मनोज देख लीजिए

हिंदुस्तान लाइव न्यूज:-

अरवल. जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत. सोनबरसा से. प्रवेज साबरी के द्वारा. मुख्यमंत्री जनता दरबार .में एक लिखित शिकायत की गई है .जिसकी मुख्यमंत्री जनता दरबार की कॉपी अरवल जिला समाहरणालय को प्राप्त हो चुका है .लिखित शिकायत अरवल जिला जल स्वच्छता समिति. अरवल ब्लॉक . कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार .पे भ्रष्टाचार में भारी संलिप्पता अरवल प्रखंड विकास पदाधिकारी का आर्डर ना मानने . एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान. के अंतर्गत कार्य किए गए स्वच्छताग्राही का मजदूरी की राशि भुगतान ना कर. खुद हड़प लेने एवं अवैध राशि की भारी उगाही करने के संबंधित है .अब अरवल जिला प्रशासन द्वारा मामले पर लीपापोती करने एवं भ्रष्ट कर्मचारी को संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है .अरवल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार पर अरवल जिला प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करते हुए इसकी चयन अनुबंध को रद्द करनी चाहिए .क्योंकि 2019 में ही जांच परांत कर. अरवल प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा स्वछग्रही की भुगतान मजदूरी राशि का आर्डर लिखित हस्ताक्षर से फॉरवर्डिंग मनोज के पास कर चुके थे . के मनोज भुगतान करना है। लेकिन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज के द्वारा स्वछग्रही से रिश्वत के रूप में ₹8000 आठ हजार रु. की मांग की गई कि पैसे दीजिए साहब को देना होता है तब भुगतान कर दूंगा नहीं तो नहीं हो पाएगा पैसा देने में फ्यूज होएगा तो हम भी फ्यूज हो जाएंगे भुगतान नहीं होगा. और आज तक भुगतान नहीं की गई . कोऑर्डिनेटर मनोज एवं कुछ इसके सहयोगी पदाधिकारी के खिलाफ अरवल जिला. में एक जन आंदोलन चलाया जाए. जीसके तहत सारी सच्चाई जिला वासियों को मालूम हो सके. बिहार सरकार की सात निश्चय अंतर्गत की महत्वपूर्ण योजना. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान .की इस योजना में बहुत बड़ी राशि का घोटाला किया गया है. इसकी जांच बड़ी एजेंसी द्वारा कराई गई तो भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला जिला अरवल में उजागर होगा. बिहार सरकार से यह मांग की जाए . अरवल जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच बड़ी एजेंसी से हो . एवं जल स्वच्छता समिति अरवल ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार एवं जिला कोऑर्डिनेटर यह दोनों की आय-व्यय चल अचल संपत्ति की जांच आईटी एवं ईडी संस्थान के द्वारा होनी चाहिए ताकि अवैध तरीके से लूट की गई सरकार के राशि का पर्दाफाश हो सके. इस मामले को सरकार गंभीरता पूर्वक ले ।।

अरवल से सतवीर सिंह की खास रिपोर्ट।।