सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, SC के सामने किया था आत्मदाह

सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता की मौत, SC के सामने किया था आत्मदाह

उत्तर प्रदेश स्थित मऊ के घोसी से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती की मौत हो गई. 16 अगस्त की सुबह पीड़िता ने अपने गवाह दोस्त के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बीते शनिवार को युवती के साथी दम तोड़ दिया था. आपको बता दें कि सांसद अतुल राय इस मामले में पिछले 2 साल से प्रयागराज के जेल में बंद हैं.

गौरतलब है कि युवती और युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर एक वीडियो भी बनाया था. लाइव के दौरान ही दोनों ने खुद को आग लगाई. इस दौरान युवती ने पुलिस और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. आत्मदाह करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बता दें कि युवती का साथी और गवाह सत प्रकाश नारायण गाजीपुर का रहने वाला था. 

अब आप  H लाइव न्यूज   के  ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक  करे

http://gourl.fr/l/c1b0e7f2Vhk