बड़ा हादसा: मुंबई के तारदेव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक दो की मौत, छह बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती कराए गए-

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

बड़ा हादसा: मुंबई के तारदेव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी आग, अब तक दो की मौत, छह बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती कराए गए-

मुंबई में शनिवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के तारदेव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग 20 मंजिला कमला बिल्डिंग नामक इमारत में लगी। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं छह बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि छह लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी, जिन्हें पास के अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। 

13 गाड़ियों के बाद पाया गया आग पर काबू 
अधिकारियों ने बताया कि इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों की मदद से इसे काबू किया जा सका। हालांकि, इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के पास पांच एंबुलेंस को तैनात किया गया है।