मां के निधन से टूटे Akshay Kumar, फैमिली को करते हैं इतनी वैल्यू, तस्वीरों में देखें झलक ||

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है. अक्षय की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं, जिसके बाद उनका आज निधन हो गया. अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे. उन्हें अपनी मां के साथ वक्त बिताना काफी पसंद था. मां के निधन से एक्टर गहरे में हैं. 

मां के निधन से टूटे Akshay Kumar, फैमिली को करते हैं इतनी वैल्यू, तस्वीरों में देखें झलक ||

मां के निधन की खबर अक्षय ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ दी. अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा, "वो मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति." 

बता दें कि अक्षय एक फैमिली मैन हैं. अक्षय अपनी फैमिली को काफी वैल्यू करते हैं. अक्सर ही वो अपने फैमिली मेंबर्स के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते हैं और उसकी झलक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर भी करते हैं. अक्षय की फैमिली में उनकी वाइफ ट्विकंल खन्ना, बेटा आरव, एक छोटी बेटी नितारा, बहन अल्का हैं.