बस ने मारी जोरदार टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल
मामला कानपुर नगर आउटर छेत्र के महाराजपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मदेव मंदिर का है

जहां लीडर रोड डिपो नंबर यूपी 78 एफटी 9272 ने एक अज्ञात युवक को जोरदार टक्कर मार दी
टक्कर जोरदार होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
सूचना पर पहुंचे कार्यवाहक थाना प्रभारी योगेश सिंह द्वारा घायल को तत्काल हैलट अस्पताल भिजवाया गया
तहसील संवाददाता: उत्कर्ष तिवारी