एन. चंद्रशेखरन एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया गया.
एन चंद्रशेखरन टाटा संस के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

नई दिल्ली: टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया गया है एयर इंडिया के बोर्ड ने एन चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
नागर विमानन सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन के निदेशक मंडल ने एन. चंद्रशेखर को एयर इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया है.
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के बोर्ड के पिछले सप्ताह चेयरमैन के रूप में एन चंद्रशेखरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी .
समूह ने 14 फरवरी को तुर्की की एयरलाइन के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी के एरिया का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थीटाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर को कर्ज के बोझ से दबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीती थी.