मूंछ बनी निलंबन का कारण
भोपाल के कांस्टेबल ड्राइवर ने अपनी मूंछों के लिए नौकरी को कुर्बान कर दिया.

यह घटना भोपाल की है, राकेश राणा पुलिस विभाग के कांस्टेबल ड्राइवर पद पर तैनात थे उनकी लंबी मूछों के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया. टर्नआउट चेक के दौरान उनसे कहा गया कि आप अपनी मूछें हटवा दजिए परंतु उन्होंने मूछें हटवाने से मना कर दिया. भोपाल के सहायक पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया
भोपाल पुलिस विभाग के कांस्टेबल ड्राइवर राकेश राणा बताया कि मैं निलंबन स्वीकार करता हूं परंतु मैं अपनी मूंछ नहीं हटवा सकता. बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से प्रेरित होकर इस तरह की मूछें रखी है .
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की खास रिपोर्ट