Miss India World Wide 2022: बायोमेडिकल छात्रा खुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब.
ब्रिटेन की बायोमेडिकल छात्रा खुशी पटेल को सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड -2022 का विजेता घोषित किया गया है।

बायो मेडिकल छात्रा खुशी पटेल को शुक्रवार रात वाशिंगटन में मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का विजेता घोषित किया गया है। इस प्रतियोगिता में वैदही डोंगरा फर्स्ट रनरअप रही वहीं, श्रुतिका माने को सेकंड रनरअप का खिताब दिया गया।
इस प्रतियोगिता में शामिल टॉप 12 कंटेस्टेंट अलग-अलग जगहों की विनर रह चुकी है। बात विजेता खुशी पटेल की करें तो उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 प्रतियोगिता जीतकर खुश हैं।
आपको बता दें कि मिस इंडिया वर्ल्डवाइड विदेश में सबसे अधिक समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता हैं।
इंडिया फेस्टिवल कमेटी की रिपोर्ट्स की मानें तो गुयाना की रोशनी रजाक को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड घोषित किया गया था। वहीं, यूएस की नव्या पिंगोल फर्स्ट रनरअप रही, जबकि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा सेकेंड रनरअप रही।
बता दें कि कमेटी यह प्रतियोगिता पिछले 29 साल से आयोजित कर रही है। आपको बता दें कि इस बार प्रतियोगिता 3 साल बाद आयोजित की गई। आखिरी बार इसका आयोजन 2019 में मुंबई की लीला होटल में किया गया था.
यह भारत के बाहर सबसे लंबे समय से आयोजित हो रही सौंदर्य प्रतियोगिता है। खुशी पटेल मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं। शुक्रवार रात अमेरिका की वैदेही डोंगरे को रनरअप घोषित किया गया।