SDPI द्वारा गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में किया गया छिड़काव-

SDPI द्वारा गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में किया गया छिड़काव-

भीलवाड़ा जिले के लिए अच्छी खबर है की धीरे धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और उसी के विपरीत लोगों में लापरवाही बढ़ रही है। लोगो को लापरवाही से रोकने और जागरूक करने के लिए समय-समय पर एसडीपीआई द्वारा अभियान चलाया जाता है। और अलग-अलग टीमें बनाकर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया जाता है। 

एसडीपीआई की सामूहिक मीटिंग में गुलाबपुरा में आठवें दौर का हाइपोक्लोराइट के छिड़काव का निर्णय लिया गया ओर अलग अलग टीम बना कर गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ओर गुलाब बाबा की धुनी पर छिड़काव किया गया। इस दौरान एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष रिजवान भाई की अध्यक्षता में टीम ने छिड़काव के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान साजिद बाबा यादगार नदीम कुरैशी रियाजभाई सलमान मिरासी शहजाद भाई अल्लारखा पठान हमीद भाई शाहरुख उर्फ भूरिया भाई आसिफ कुरेशी नदीम उर्फ मामू भाई सिकंदर भाई इस्लाम भाई पेंटर आसिफ भाई निलगर सलमान भाई तेलवान कार्यकर्ता मौजूद थे अच्छी खबर है की धीरे धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और उसी के विपरीत लोगों में लापरवाही बढ़ रही है। लोगो को लापरवाही से रोकने और जागरूक करने के लिए समय-समय पर एसडीपीआई द्वारा अभियान चलाया जाता है। और अलग-अलग टीमें बनाकर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी किया जाता है। 

 एसडीपीआई की सामूहिक मीटिंग में गुलाबपुरा में आठवें दौर का हाइपोक्लोराइट के छिड़काव का निर्णय लिया गया ओर अलग अलग टीम बना कर गुलाबपुरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ओर गुलाब बाबा की धुनी पर छिड़काव किया गया। इस दौरान एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष रिजवान भाई की अध्यक्षता में टीम ने छिड़काव के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान साजिद बाबा यादगार नदीम कुरैशी रियाजभाई सलमान मिरासी शहजाद भाई अल्लारखा पठान हमीद भाई शाहरुख उर्फ भूरिया भाई आसिफ कुरेशी नदीम उर्फ मामू भाई सिकंदर भाई इस्लाम भाई पेंटर आसिफ भाई निलगर सलमान भाई तेलवान कार्यकर्ता मौजूद थे

अब आप  H लाइव न्यूज   के  ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक  करे-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amigofx.hlivenews