निशुल्क जांच शिविर का हुआ आयोजन।
आरा सदर प्रखंड अंतर्गत रामापुर संदिया में मां द्रोपति क्लीनिक सर्किट हाउस गेट के सामने निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया ||

फेमिली हेल्थ केयर हॉस्पिटल गैस एजेंसी रोड पकड़ी आरा द्वारा आयोजित निशुल्क सवास्थ्य जांच शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर अमित कुमार सिंह एमबीबीएस फिजिशियन एवं जेनरल सर्जन एम्स पटना ने 180 मरीजो को जांच किया ,डॉक्टर उमेश कुमार ने कान नाक एवं गला एस्पेसलिस्ट ने 105 मरीजो का एवं डॉक्टर उमेश कुमार एवं डॉक्टर हरिओम कुमार सिंह ने 55 बच्चों का एवं संयुक्त रूप से 350 मरीजो का जांच कर मुफ्त दवा दिया। फेमली हेल्थ केयर हॉस्पिटल के गोविंदा कुमार ने अपने स्तर से दवा मुफ्त व्यवस्था किया।
जांच शिविर का आयोजन रामापुर संदिया के पूर्व मुखिया सह लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान के अनुरोध पर किया गया था जिससे रामापुर संदिया के साथ ही साथ सारंगपुर निर्मलपुर,सैदपुर डुमरा,बखरिया,महुली सहित दर्जनों गांवों के लोगो ने लाभवन्ति हुए।
कार्यक्रमो को सम्बोधित करते हुए राजेश्वर पासवान ने कहा कि सामाजिक कार्य करना मेरी आदत सी हो गयी है।मैं आजीवन जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहूंगा।पैक्स अध्यक्ष विमलेश सिंह ने कहा कि राजेश्वर पासवान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है
असली जनता की सेवा यही है ।पासवान जी विकट से विकट परिस्थितियों में भी जनता के साथ रहते है।मैं समस्त डॉक्टर साहब को भी आभार प्रकट करता हु कि आप लोगो ने अपना बहुमूल्य समय देकर जनता की सेवा किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रामापुर संदिया पंचायत समिति सदस्य सह ग्रामीण चिकित्सक डॉक्टर लालबाबू प्रसाद ने उपस्थित डॉक्टरों से अनुरोध किया कि गरीब लाचार मरीजो का इलाज फेमिली हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मुफ्त एवं जस्ते दर पर किया जाय ।इस बात पर डॉक्टरों ने गरीब मरीजो को सस्ते से सस्ते दर पर एवं मुफ्त में इलाज करने का वादा किया ।
जांच शिविर में इतना जन सैलाब उमड़ कर आयस कि डॉक्टरों ने सन्ध्या 6बजे तक जांच किया इसके बाद भी पचासों मरीज जांच से वंचित रह गए जिसे अस्पताल में भी अगले दिन निशुल्क जांच का पर्ची बनाया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बंनाने में डॉक्टर अमित कुमार सिंह, डॉक्टर उमेश कुमार,डॉक्टर हरिओम कुमार सिंह, गोविंदा पासवान,
सुनील कुमार यादव
जगदीश कुमार,शिवजी,विष्णु कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव
,खालिद,मुलायम कुमार,रंजन सिंह,दिलीप मिश्रा,मन्टू पांडेय, प्रकाश कुमार,आशीष सिंह,अविनाश सिसोदिया आदि ने सहयोग किया।