हरियाणा मे खालिस्तानी संगठन से जुड़े चारों आतंकियों को कोर्ट में किया पेश, आठ दिन के रिमांड पर भेजा-

हरियाणा के सोनीपत में पंजाब पुलिस व खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद सोनीपत से गिरफ्तार चारों आतंकियों को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को पंजाब ले जाने और वहां से हथियार उपलब्ध कराने वालों का पता लगाने के साथ ही इनके बैंक खातों के बारे में जानकारी के लिए 12 दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों का आठ दिन का ही रिमांड मंजूर किया है। पुलिस आरोपियों को लेकर पंजाब रवाना हो गई है। आरोपी पंजाब चुनाव में माहौल बिगाड़ने की तैयारी कर रहे थे और 20 फरवरी को मोहाली में एक व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में थे। सोनीपत पुलिस इनपुट मिला था कि देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त सागर नाम का आतंकी सोनीपत में रह रहा है। जिस पर शनिवार को सीआईए-1 की टीम ने गांव जुआं निवासी सागर के घर से सागर के साथ ही सुनील उर्फ पहलवान और जतिन को काबू किया था। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल व 56 कारतूस बरामद किए थे। उनसे पूछताछ में उनके साथी मूलरूप से गांव मल्हा माजरा फिलहाल राजपुर निवासी सुरेंद्र उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर पुलिस ने उसे भी दबोच लिया था। उसके पास से पुलिस ने एक विदेशी पिस्तौल व एक देसी पिस्तौल बरामद हुई थी। बाद में उससे छह कारतूस भी मिले थे। आरोपी आस्ट्रेलिया में रह रहे आतंकी गुरजंट सिंह उर्फ जंटा, पाकिस्तान में रह रहे आतंकी लखवीर सिंह रोड़, कनाडा में शरण लिए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर व अर्शदीप सिंह डाला के सीधे संपर्क में थे। इंटरनेट मीडिया के विभिन्न एप से मिले संदेश के बाद ही उक्त तीनों आतंकी पंजाब में हिंसा भडक़ाने.