विकास खण्ड मीरगंज में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
विकास खण्ड मीरगंज में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया ।
विकास खण्ड मीरगंज में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया
जिसमे मीरगंज विधायक of डी सी वर्मा , मीरगंज चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर अमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता आहिरवार, महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
पोषण पंचायत में बताया कि कोरोना में जो लोग अपनी जिंदगी से हार गए है उनके परिवार के सभी मेंबर जो 18 साल से कम है उन्हें 4000 पर माह का सहयोग दिया जाएगा।
और बताया गया कि महिला किसी से कम नही है। पूरा प्रशासन महिलाओ के साथ है।
और महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को भी प्रकट किया
पोषण पंचायत का आयोजन श्री राम बैंकट हॉल निकट C.H.C. मीरगंज में किया गया
श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल और माननीय विधायक जी के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भरी गई। और हाल में जन्मे बच्चो को खीर खिला कर उनके उजव्वल भविष्य के लिए अर्शीवाद दिया