भारतीय सेना के काफिले पर हमला, कर्नल के परिवार समेत चार जवान शहीद

हिंदुस्तान लाइव न्यूज:-
मणिपुर के चूरचंदपुर में शनिवार को भारतीय सेना के एक काफिले पर हुए हमले में एक कर्नल, उनकी पत्नी और आठ वर्षीय पुत्र समेत असम राइफल्स के चार जवानों की मौत हो गयी है.
इस हमले में मरने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम रायफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे.अधिकारियों ने बताया है कि ये हमला दिहेंग इलाके से तीन किलोमीटर दूर हुआ है जिसमें चार अन्य जवान भी जख़्मी हुए हैं.केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे एक कायरतापूर्ण हमला बताते हुए कहा है, “मणिपुर के चूरचंदपुर में असम रायफल्स के काफिले पर हमला बेहद कायरतापूर्ण है. देश ने पांच जवानों को खो दिया है जिनमें कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के दो सदस्य शामिल हैं।