मीरगंज सी एच सी पर हुआ बालिका दिवस का आयोजन

मीरगंज सी एच सी पर हुआ बालिका दिवस का आयोजन

*सी एच सी पर हुआ बालिका दिवस का आयोजन* 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में किशोर स्वास्थ्य काउंसलर विवेकानंद द्वारा किशोरियों को मेंसुरेशन, लिंग भेद तथा पोषण के बारे में बालिकाओ को जानकारी दी गई । खाने में नमक चीनी व तला हुआ भोजन कम से कम मात्रा में खाया जाए । डॉ0 अमित कुमार ने बालिकाओ को बताया की स्वस्थ तीन प्रकार से होता है एक शारीरिक स्वास्थ्य दूसरा मानसिक स्वास्थ्य और तीसरे सामाजिक स्वास्थ्य हमें तीनों स्तर पर स्वस्थ होना बहुत जरूरी है तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं । उन्होंने बताया सप्ताहिक आयरन की गोली खाने से किशोरियों में खून की कमी नही होगी।  बच्चो में बढ़ते लिंगानुपात के बारे में भी अवगत कराया था । कार्यक्रम के दौरान बालिकाओ ने भी अपने विचार रखे । डॉ0 अमित कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बालिका  काव्या सिंह से पूछा कि इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओ को क्या शिक्षा मिलती है तो उसने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बालिकाओ को बहुत सारी जानकारी मिलती है जैसे माहवारी के दौरान हमे साफ सफाई रखनी चाहिये, हरी सब्ब्जिओ को अधिक अधिक सेवन करना चाहिये। कार्यक्रम में ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर श्री पुनीत सक्सेना , श्री विवेकानंद, कुमारी उषा गंगवार एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा