नरवल थाना प्रभारी के सक्रियता के चलते नही बच पा रहे मुजरिम
लड़के ने बहला फुसला कर लड़की का किया अपहरण

नरवल / कानपुर आउटर
नरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बारादरी की एक लड़की पुत्री विष्णु लाल को एक लड़के जिसका नाम रवि शंकर पुत्र शिवसागर कुरील ग्राम धरमपुर थाना साढ कानपुर नगर ने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपहरण कर लिया,जब घर के परिजनों को पता चला की रवि शंकर नाम एक युवक उनकी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले गया है तब परिजनों ने इसकी सूचना व तहरीर नरवल थाना में दी और नरवल थाने से थाना प्रभारी व उनके पुलिस बल से न्याय की गुहार लगाई, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में व नरवल थाना प्रभारी के नेतृत्व में चल रहे अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ को तेजी से बढ़ाते हुए तलाश जारी की,, एक मुखबिर की सूचना पर रविशंकर पुत्र शिवसागर कुरील उम्र लगभग 22 वर्ष को टौंस तिराहा के पास से शाम के समय लगभग 6:00 बज कर 10 मिनट पर मौके पर पहुंचकर दबोच लिया,
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवा सिंह , कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विनीता, आदि लोग मौजूद रहे !
कानपुर नगर से संवाददाता संदीप यादव की खास रिपोर्ट