मीरगंज सीएचसी में लगी रोगियों की भीड़ ओपीडी में 600 से अधिक आए रोगी

मीरगंज सीएचसी में लगी रोगियों की भीड़ ओपीडी में 600 से अधिक आए रोगी

मीरगंज : होली और फिर रविवार के अवकाश के बाद अस्पताल की ओपीडी खुली तो यहां मरीजों की काफी भीड़ रही। ओपीडी में डॉक्टरों की संख्या कम होने के कारण मरीजों को घंटों परेशान होना पड़ा। ओपीडी में आने वाले मरीजों में ज्यादा संख्या पेट दर्द, बुखार, सर्दी-जुकाम संबंधी पीड़ितों की रही।


होली के बाद मंगलवार को सीएचसी अस्पताल की ओपीडी खुली तो मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार दोपहर तक मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पंजीकरण को लेकर कई मरीजों में नोकझोंक हुई तो ओपीडी में धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। बुखार और आंख में परेशानी के मरीजों की संख्या अधिक रही। बीते चार दिनों से अस्पताल की सामान्य ओपीडी बंद थी।
मंगलवार को जब सामान्य ओपीडी शुरू हुई तो दोपहर में पंजीकरण कक्ष पर मरीजों और तीमारदारों की लाइन लग गई। सभी काउंटरों पर मरीजों की लंबी कतार रही। पर्चा बनवाने के लिए कई बार मरीजों में नोकझोंक तक हो गई। कई मरीज ऐसे भी आए थे जिनकी आंख में रंग पड़ने की वजह से जलन, आंख लाल होने की परेशानी थी।
ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। इसकी वजह होली के बाद ओपीडी का खुलना था। इसके साथ ही यह मौसम भी वायरल बुखार का होता है। सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित कुमार पंवार ने बताया के मंगलवार की ओपीडी 600 से अधिक रही। यही स्थिति सभी पीएचसी की रही।