पंजाब मे मतदान के दौरान वारदात: अमृतसर में दो युवकों की तेजधार हथियार से हत्या, गुरदासपुर में सिर पर रॉड मारकर पुजारी का कत्ल-

अमृतसर/गुरदासपुर (पंजाब) थाना घुम्मन कलां ने पुजारी का कत्ल करने के आरोपी बलविंदर सिंह को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद माझा में हत्या की दो वारदात से हड़कंप मच गया। अमृतसर में जहां थाने से कुछ दूरी पर दो युवकों को मार दिया गया वहीं डेरा बाबा नानक के गांव भोजराज में रविदास मंदिर के पुजारी की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर शहर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। इसके बावजूद रविवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने शहर के बीचों-बीच चित्रा टाकीज चौक के पास दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद युवकों की बाइक लेकर फरार हो गए। जख्मी युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। सुबह करीब सवा चार बजे हुई वारदात जानकारी के मुताबिक बाजार काठियां वाला का रिषभ तथा बंबे वाला खूह का रहने वाला जगदीश नैय्यर मांगू और दीक्षित रविवार सुबह करीब सवा चार बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान चित्रा टाकीज के पास तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनसे बहस करने लगे। हमलावरों ने पहले रिषभ पर तेजधार से हमला किया और इसके बाद आरोपियों ने उसके दोस्त जगदीश नैयर पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.