पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया

जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी द्वारा हसनगंज ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद हेतु जारी नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरियर एवं प्वाइंटस पर लगे पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
लाइव और ताज़ा खबरों के लिए H लाइव न्यूज नेटवर्क के यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करे और प्रेस करे bell icon...
https://www.youtube.com/channel/UCI3qcLOlO6JyhM1RCxYGmoQ