मालविका सूद ने थामा कांग्रेस का दामन
मालविका सूद, अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद की बहन है

पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और पंजाब में भी प्रमुख पार्टियां अपनी ताकत झोंके हुए हैं. पंजाब के मोगा जिले से एक खबर निकल कर आई है कि मालविका सूद ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की उपस्थिति में मालविका सूद ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.
इस सदस्यता कार्यक्रम में पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ,यह बहुत दुर्लभ है कि पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री दोनों किसी के घर यह सम्मान देने गए वह इसकी हकदार हैं.
और यह भी कहा कि 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह एक महत्वपूर्ण घटना है.
यह सदस्यता कार्यक्रम मालविका सूद के ही आवास पर हुआ है उनका आवास पंजाब के मोगा जिले में स्थित है .
इस सदस्यता कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अभिनेता और समाजसेवी उनके भाई सोनू सूद भी उपस्थित रहे.
आपको बताते चलें कि अभिनेता सोनू सूद ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनकी बहन मालविका सूद राजनीति में शामिल हो सकती है.
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की खास रिपोर्ट