यूपी चुनाव: आज 10 जिलों में वोटर करेंगे वोट की चोट

आज उत्तर प्रदेश में चुनाव का छठा चरण है, इस चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में लॉक हो जाएगा.

यूपी चुनाव: आज 10 जिलों में वोटर करेंगे वोट की चोट

लखनऊ:आज उत्तर प्रदेश में  छठा चरण है यह छठा चरण 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर हो रहा है इन विधानसभा सीटों पर वोटर, वोट की चोट करेंगे. 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर कड़ी सुरक्षा में मतदान करेंगे .इस  छठे चरण में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,सूर्य प्रताप शाही, जय प्रताप सिंह, उपेंद्र तिवारी, रामगोविंद चौधरी अमनमणि त्रिपाठी ,राजेश त्रिपाठी ,विनय शंकर तिवारी, फतेह बहादुर सिंह ,शलभ मणि त्रिपाठी आदि समेत कई सियासी दिग्गज नेता की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा. 

  कोविड-19 के मद्देनजर मतदान स्थल पर थर्मल स्कैनर ,हैंड सैनिटाइजर ब फेस मास्क  आदि की व्यवस्था की गई है.

इन 10 जिलों में57 विधानसभा क्षेत्रों में 676  प्रत्याशी मैदान में है 57 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाता 2.15 करोड़ है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान सुबह 7:00 बजे से होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा.

आज गोरखपुर ,अंबेडकर नगर ,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती ,देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर ,बलिया आदि इन 10 जिलों पर मतदान होगा.