महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में ब्लड की कमी को पूरी करने के लिए,, एसडीपीआई नगर कमेटी पुर के सदस्यों ने ने किया रक्तदान

महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा में ब्लड की कमी को पूरी करने के लिए,, एसडीपीआई नगर कमेटी पुर के सदस्यों ने ने किया रक्तदान

दिनांक 25 मई वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी के चलते भीलवाड़ा जिले के सबसे बड़े अस्पताल महात्मा गांधी चिकित्सालय को ब्लड की कमी का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते ब्लड बैंक से डॉक्टर अनिल लड्ढा ने एसडीपीआई जिला महासचिव इकबाल मंसूरी से संपर्क किया और ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए लोकडाउन में कोई तरीका निकालने पर विचार विमर्श किया!इस पर एसडीपीआई जिला महासचिव व वार्ड नं 2 पार्षद प्रत्याशी इकबाल मंसूरी ने फैसलाकिया कि 
ब्लड यूनिट की कमी को पूरा करने के लिए एसडीपीआई नगर कमेटी पुर की तरफ से रोजाना कम से कम 5-7 मेंबर जाकर महात्मा गांधी चिकित्सालय में ब्लड डोनेट करेंगे और अगर फिर भी कमी रही तो पूरे भीलवाड़ा जिले के सभी विधानसभा में हमारे कैडर मौजूद है अधिक से अधिक से ब्लड डोनेशन करवा कर ब्लड की कमी पूरी करंगे।
 इसी के तहत आज 7 यूनिट ब्लड देकर इसकी शुरुआत की गई। एसडीपीआई पुर नगर उपाध्यक्ष सलीम मंसूरी ने बताया कि यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा ।इस दौरान एसडीपीआई विधानसभा अध्यक्ष सब्बीर कुरेशी व पॉपुलर फ्रंट के शहर अध्यक्ष इरफान रंगरेज व अहमद शाह मौजूद रहे!इस मुश्किल दौर में एसडीपीआई द्वारा की गई इस मदद के लिए डॉक्टर अनिल लड्डा जी ने एसडीपीआई का धन्यवाद किया!

अब आप  H लाइव न्यूज   के  ऐप से अपने फोन पर पाएं Live न्यूज़ अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक में क्लिक  करे-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amigofx.hlivenews