बरेली के मीरगंज कस्बे में सरकारी हॉस्पिटल के पास मिला एक शव

ब्रेकिंग न्यूज़
बरेली के मीरगंज कस्बे में सरकारी हॉस्पिटल के पास मिला एक शव।
मीरगंज में सरकारी हॉस्पिटल के पास एक शव मिला। जिसकी पहचान शकूर अली s/o जमालुद्दीन ग्राम शीशम खेड़ा तहसील मीरगंज जिला बरेली के रूप में हुई।
शकूर की उम्र लगभग 35 साल की है।
शकूर शराब और सुल्पा का आदि था और वह नशे का इंजेक्शन भी लेता था। मौके से नशे की शीशी और सीरिंज मिली है।
मृतक के घर बालो को सूचना देने पर उसके परिवार बाले बिना किस पुलिस कार्यवाही के उसके शब को घर के गए और किसी भी प्रकार की कार्यवाही के उसके शव को ले गए।
मौके पर पूर्व प्रधान शीशमखेड़ा और स्थानीय पोलिस मौजूद रही।
उसमे पास एक बैग था जिसमे कुछ रुपये और चाबी निकली थी। वह छोटी मोटी चोरी करता था।