बेगूसराय में दर्जनों हत्या कांड, रंगदारी, विस्फोटक पदार्थ ,हत्या का प्रयास,
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार के कांडों का वांछित फिरार अपराधी रामकुमार सिंह उर्फ ओका सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया हूं।
आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी राम कुमार सिंह उर्फ हुक्का सिंह बेगूसराय जिले के कुख्यात अपराधी कर्मी मृतक अजय सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था ।
आपसी वर्चस्व की लड़ाई में सुनियोजित ढंग से अजय सिंह की हत्या इसके द्वारा किया गया था । अजय सिंह की हत्या के उपरांत नावकोठी थाना क्षेत्र में पाठशाला गांव में दो गैंग सक्रिय रूप से काम करने लगा एक गिरोह का संचालन राम कुमार सिंह उर्फ डाकू सिंह अपने वंशजों के साथ करा था तो दूसरे गिरोह का संचालन रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह के द्वारा किया जा रहा था
दोनों जिलों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आए दिन गैंगवार की घटना को अंजाम दिया था था इसी क्रम में पिछले साल जुलाई महीने में दौड़े हत्याकांड को इन दोनों गिरोहों के द्वारा अंजाम दिया गया था ।
गिरफ्तार अपराधी का है इलाके में भय ब्याप्त था । इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया कि विगत 28 साल में दर्जनों हत्या ,रंगदारी ,हत्या का प्रयास ,अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार ,विस्फोटक पदार्थ की घटनाओं को अंजाम इसके द्वारा दिया गया था ।
इस संबंध में एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधी रामकुमार उर्फ आको सिंह की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय के एसपी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बकरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें थाना अध्यक्ष बखरी बाकी बासुकीनाथ, थाना अध्यक्ष नावकोठी राजीव रंजन कुमार ,खामस चौधरी आदि पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था ।
इस टीम के द्वारा सूचना संकलन तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कुख्यात अपराधी कर्मी राम कुमार गुप्ता को सिंह को नावकोठी थाना अंतर्गत पीरनगर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया । इसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है ।
संवाददाता-गोबिन्द पासवान