श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत

मामला कानपुर आउटर से साढ़ थाना अंतर्गत भीतरगांव रोड का है जहां कोरथा गांव निवासी ग्रामीण मां चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर उन्नाव दर्शन करने हेतु निकले थे वापस आते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली साढ़ भीतरगांव रोड पर पलट गई जिसमें करीब 2 दर्जन लोगों की मौत और कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है


मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व एसपी कानपुर आउटर द्वारा घायलों को सीएससी भीतरगांव भिजवाया जा रहा है राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है घटना का संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री आदि ने इस घटना  में शोक व्यक्त करते हुए तत्काल आला अधिकारियों को घटनास्थल में पहुंचने एवम्  राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं राहत एवं बचाव कार्य की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं कर रहे है साथ ही मंत्री राकेश सचान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री को मौके पर जाकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को ₹50000 की सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों को ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्य में माल ढुलाई के लिए करने और इसमें सवारियों की ढुलाई कदापि न करने की अपील की है

कानपुर हादसे में मृतकों की सूची

1 मिथलेश 50वर्ष - पति रामसजीवन ।
2 केशकली पति देशराज ।

3 किरन &/.पिता शिवनारायण।   4 - पारुल पिता रामाधर ।।
 5 - अंजली W/O रामसजीवन 
6 - रामजानकी &/.छिद्दू 
7 - लीलावती पति रामदुलारे 
8 - गुड़िया पति संजय 
9 - तारा देवी पति  टिल्लू 
10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 - सान्वी पिता कल्लू 
12-  शिवम पिता कल्लू
13 - नेहा पिता सुंदरलाल 
14 - मनिसा पिता रामदुलारे 
15- ऊसा पति ब्रजलाल 
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 -  रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम 
19 - जयदेवी पति शिवराम 
20 - मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद 
23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन 
24 - फूलमती पति स्व सियाराम
 25 - रानी पति रामशंकर


खबर से जुड़े रहने के लिए बने रहिए हिंदुस्तान लाइव न्यूज के साथ

हिंदुस्तान लाइव से उत्कर्ष तिवारी