मूर्ति बनाने में विस्फोट,

यूपी: मूर्ति बनाने में विस्फोट, सहायक शिल्पकार की मौत, तेज धमाके के साथ आसपास के घरों की दीवारें हिलींउन्नाव:-आंध्र प्रदेश के हैदराबाद निवासी समीर खान ने मूर्तियां बनाने का ठेका लिया है। तीन साल से यहां निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को फाइबर की मूर्ति बनाने में लगने वाले एक्सीलेटर, कोवेल्ड, रेजिन व कैटलिस केमिकल में थिनर के गलत मिश्रण से विस्फोट हो गया।

मूर्ति बनाने में विस्फोट,

उन्नाव जिले में इंदिरा नगर स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम के निर्माणाधीन नंदन वन पार्क के संग्रहालय में लगने वाली फाइबर मूर्तियों के निर्माण के दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट से सहायक शिल्पकार की मौत हो गई। तीन सौ मीटर तक धमाके से घरों की दीवारें हिल गईं।


केमिकल और थिनर के गलत मिश्रण से विस्फोट की आशंका जताई गई है। प्रजापिता ब्रह्कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (आश्रम) की ओर से इंदिरा नगर में नंदन वन पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें एक संग्रहालय भी निर्माणाधीन है।

संग्रहालय में राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं, पक्षियों की फाइबर की मूर्तियां कलकत्ता के शिल्पकार तैयार कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के हैदराबाद निवासी समीर खान ने मूर्तियां बनाने का ठेका लिया है। तीन साल से यहां निर्माण कार्य चल रहा है।

बुधवार को फाइबर की मूर्ति बनाने में लगने वाले एक्सीलेटर, कोवेल्ड, रेजिन व कैटलिस केमिकल में थिनर के गलत मिश्रण से विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मिश्रण कर रहे शिल्पकार के सहायक बिहार प्रांत के शिवहर कस्तूरिया शिवहर निवासी विगन कुमार (22) उर्फ विकास पुत्र हरीराम सहाय उछलकर 10 मीटर दूर जा गिरा।

मौके पर उसकी मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि पास के मोहल्ला पीडी नगर के घरों की दीवारें हिल गईं। तीन सौ मीटर दूर तक धमाके से दहशतजदा लोग घरों से बाहर निकल आए। सीओ सिटी कृपाशंकर व सदर कोतवाल दिनेशचंद्र मिश्र पुलिस बल के साथ पहुंचे, जिनको संस्था के उपाध्यक्ष रामपाल बताया कि कूड़ा फेंकने के दौरान विस्फोट हुआ।


हालांकि जिस जगह विस्फोट हुआ वहां कोई कूड़ा नहीं मिला। विस्फोट वाली जगह पर तीन फिट गहरा गड्ढा हो गया। सीओ कृपाशंकर ने बताया कि केमिकल व थिनर के मिश्रण या केमिकल पर थिनर पड़ने से धमाका होने की आशंका है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

H लाइव न्यूज के लाइव अपडेट्स के लिये हमारे यूट्यूब चैनल  को नीचे दिए गए लिंक पर Click करके जल्द ही Subscribers करे-
https://www.youtube.com/channel/UCI3qcLOlO6JyhM1RCxYGmoQ