35 गांव में किया गया फ्लैग मार्च

20 फरवरी को चुनाव को लेकर राजेपुर कस्बा में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम एसआई सुरेंद्र सिंह कस्बा इंचार्ज रक्षा सिंह भारी पुलिस बल के साथ राजेपुर कस्बा व दारापुर पट्टी चाचूपुर सलेमपुर कड़कका अलीगढ़ भुडिया भेड़ा बिरसिंहपुर बीरपुर बरुआ भुसेरा क्षेत्र के लगभग 35 गांव में फ्लैग मार्च किया ||
राजेपुर पुलिस ने फुटपाथ पर लगाए दुकानदार अतिक्रमण को भी हटवा दिया और कहां अगर दोबारा आतक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी ||
राजेपुर में दुकानदारों में भारी पुलिस को देखते ही खलबली मच गई क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने सीयूजी नंबर भी ग्रामीणों को दिए किसी गांव में अगर अवैध कच्ची शराब जुआ पाया गया तो बड़ी कार्यवाही की जाएगी ||
शांतिपूर्वक मतदान करने को लेकर पुलिस ने अलाउंस कर ग्रामीणों को समझाया भी इस दौरान राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम एसआई रक्षा सिंह एसआई सुरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे
एरिया रिपोटर पीयूष प्रताप सिंह फरुखाबाद