भारी मात्रा में पकड़ा गया मिलावटी खोया
मामला कानपुर नगर आउटर क्षेत्र के महाराजपुर थाना अंतर्गत त्रिलोकपुर गांव का है

जहां दीपावली के त्यौहार के नजदीक आते ही जहां देखो वहां भठ्ठियां चलाई जा रही हैं आज भट्ठियों में क्षेत्रीय फूड इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने छापेमारी कर कई कुंटल मिलावटी खोया पकड़ा एवं सैंपल भर जांच हेतु भेजा
मिल्क पाउडर रिफाइंड और केमिकल से तैयार किया जाता था खोया
दिवाली को देखते हुए अवैध खोया संचालक सक्रिय हो गए हैं जिसे देखते हुए खाद्य विभाग ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए कमर कस ली है
हिंदुस्तान लाइव से उत्कर्ष तिवारी की रिपोर्ट