एकमुश्त समाधान योजना 30 नवंबर तक ||
घरेलू किसानों एवं वाणिज्यक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना जो कि 30 नवंबर 2021 तक है

इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि किसानों के नलकूप संयोजन बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज में छूट
2 किलो वाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज में छूट
2 किलोवाट से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं के क्या है बिलो में 50 पर्सेंट ब्याज में छूट
2 किलो वाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में सौ पर्सेंट ब्याज में छूट
2 किलोवाट से अधिक एवं 5 किलो वाट तक वाणिज्य के उपभोक्ताओं के बिलों में पचास परसेंट ब्याज में छूट। और और ही साथ ही साथ बकायेदारों की सूची से नाम हटवाने का सुनहरा अवसर 30 नवंबर 2021 तक चल रहा है
एकमुश्त समाधान योजना आज सर्वधर्म चौक के पास केस्को सब स्टेशन गुमटी 5 के द्वारा कैंप लगाया गया जिसमें सहायक अभियंता के के तोमर , जूनियर इंजीनियर एनके सिंह और लिपिक अंकित आदि उपस्थित रहे।
कानपुर से संवाददाता अभिषेक गुप्ता की खास रिपोर्ट।