चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की पत्थर से कुचल कर की हत्या ||
चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की पत्थर से कुचल कर की हत्या देहात पुलिस ने चंद घण्टों में आरोपी पति को किया गिरफ्तार

मामला श्री कृष्ण नगर अटेर रोड भिंड ऊदल वर्मा के मकान में किराये से गुड्डू उर्फ रहमान खान पुत्र बुद्धे खान अपनी पत्नी रेशमा उम्र 38 साल व 8 वर्षीय पुत्री अंजली के साथ रहता था दिनांक 10,11-04-22 की रात्रि करीब 12 बजे गुड्डू ने अपनी पत्नी रेशमा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर घर से भाग गया ||
इस घटना को उसकी पुत्री अंजली देख रही थी तभी अंजलि ने चिल्ला कर आस-पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया पड़ोसियों ने डायल 100 को कॉल अवगत कराया तब डायल 100 से रेशमा को घायल अवस्था मे लेकर जिला अस्पताल भिंड ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर द्वारा रेशमा को मृत घोषित कर दिया
आरोपी गुड्डू को टीवी की बीमारी थी पत्नी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करती थी