अयोध्या - प्रयागराज हाइवे पर हादसा, सपा विधायक की गाड़ी पलटी ||
हादसे की शिकार स्कार्पियो में विधायक के भाई समेत कई समर्थक थे सवार ||

प्रतापगढ़।
अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर हुआ हादसा, रानीगंज से सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी | दो लोगों को आई हल्की चोट। बड़ा हादसा होने से टला ||
हादसे की शिकार स्कार्पियो में विधायक के भाई समेत कई समर्थक थे सवार। हाइवे पर चल रही तेज रफ्तार स्कार्पियो खेत मे पलट कर अचानक हुई सीधी ||
घायलों को उपचार के लिए भेजा गया जिला अस्पताल, मौके पर विधायक भी रहे मौजूद, प्रयागराज से क्षेत्र भ्रमण को जाते समय हुआ हादसा ||
रानीगंज विधानसभा से विधायक हैं डॉ. आरके वर्मा, देल्हूपुर थाने के पास गजेहड़ा जंगल के पास हुआ हादसा। रानीगंज के विधायक के छोटे भाई विनोद वर्मा (मोनू) के गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट सभी सवार फिलहाल सुरक्षित, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी ||
संवाददाता : रमेश श्रीवास्तव