तेज रफ्तार का कहर, कार बाइक मे हुई आमने सामने जोरदार भिड़त'तीन घायल ||
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के इलाके की घटना ||

खबर उन्नाव से है जहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई मार्ग स्थित नासिर पुर गांव के निकट ग्रीन ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे,बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन ग्रीन ढाबा के मालिक राजेश सैनी ने घायल युवकों को प्राइवेट वाहन से बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद चिकित्सक ने दो युवकों की हालत गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी तरफ हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी ||
आपको बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित नसीरापुर गांव के निकट ग्रीन ढाबा के सामने एक दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि आसपास मौजूद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बांगरमऊ प्रभारी निरीक्षक ओपी राय के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार चालक की लापरवाही से या घटना घटी ||
संवाददाता : शुभम सिंह