फीता काटकर सांसद व डीएम ने किया किसान गोष्ठी का आयोजन ||
फर्रूखाबाद। लगातार किसानों की उन्नति के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुआयामी योजनाओं के तहत एक किसान गोष्ठी शुभारम्भ सांसद व जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस किसान गोष्ठी में उन्नतशील फसलों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी ||
नगर क्षेत्र के बाग लकूला स्थित उपकृषि निदेशक कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व सांसद मुकेश राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान यहां किसानों द्वारा लगायी गयी उन्नतशील कृषि प्रदर्शनी का भी डीएम एवं सांसद ने अवलोकन किया ||
गोष्ठी में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि किसानों को खेती में कैसे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो इसके लिए भारत सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सभी किसानों भाई जैविक खेती को अपनाएं ताकि आपको आपकी फसल का अच्छा मूल्य मिल सके। किसान कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़े अवश्य जुड़े रहे ||
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत इस किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी कृषक जैविक खेती करना शुरू करें। खेती में अधिक रसायन का प्रयोग करने से मनुष्य के स्वास्थ्य पर भारी प्रभाव पड़ रहा है ||
जोकि आने वाली पीड़ी के भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है। इसलिए जैविक खेती की ओर आगे बढ़े और अन्य किसानों को भी जागरूक करें। कृषि विज्ञान केन्द्र से जानकारी प्राप्त कर फसल करे ताकि कम खर्च में अधिक उत्पादन का लाभ मिल सके ||
किसान सम्मान निधि पा रहे किसान अपनी केवाईसी अवश्य कराए। खेती में सहयोग हेतु केसीसी कार्ड अवश्य बनवाए और समय पर अदा भी करें ताकि आगे भी आपको केसीसी का लाभ मिल सके ||
किसान गोष्ठी में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, संबंधित अधिकारी, वैज्ञानिक एवं कृषक आदि उपस्थित रहे
मोनू सिंह ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद