अरवल फोटोग्राफी प्रतियोगिता

हिंदुस्तान लाइव न्यूज:-
गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी सोन नदी की खूबसूरत व मनोरम तस्वीरें लेकर गंगा उत्सव-2021 (1 नवंबर - 3 नवंबर ) में शामिल होने के लिए हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।
फोटो जमा करने की अंतिम तिथि - 3 नवंबर, 2021; सुबह के 8:00 बजे।
• तस्वीरें मोबाइल फोन/डिजिटल कैमरों से ली जा सकती हैं
• कोई आयु सीमा नहीं
• फोटोग्राफरों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ फोटो अग्रेषित करें।
• सभी प्रविष्टियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
• विजेता फोटोग्राफ समाहरणालय, अरवल में प्रदर्शित किया जाएगा।
फोटो निम्न नंबर या ईमेल पर भेजें +91 90155 75108
dm-arwal.bih@nic.in
-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी,
अरवल।