भाजपा विधायकों से सवाल, कहां अंडर ग्राउंड थे कोरोना काल में : रिषभ ठाकुर
कोरोना काल में जनता के बीच से भाजपा विधायकों के गायब होने पर आम आदमी पार्टी के नेता रिषभ ठाकुर नें भारतीय जनता पार्टी विधायकों से पूछा सवाल, जब जनता ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी से लोग मर रहे थे तो कहाँ छुपे बैठे थे भाजपा के विधायक ?

आम आदमी पार्टी जौनपुर के सोशल मीडिया के प्रभारी एवं युवा नेता रिषभ ठाकुर ने एक बयान के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं जफराबाद के भाजपा विधायक सवाल किया है कि "जौनपुर की जनता आज पूछ रही है कि जब करोना कहर से मौत का तांडव चल रहा था। उस समय जौनपुर के सभी विधायक कहां अंदर ग्राउंड थे? इसपर जनता का सटीक जवाब है कि विधायक जी अपने मांद में खुद को बचा रहे थे और जनता को मरने के लिए छोड़ दिए थे क्योंकि खुद के जान बेशकीमती और जनता की जान कीड़े-मकोड़े समझ रहे होंगे। इसलिए जनता की परवाह नहीं की।"
उन्होंने कहा कि जब भाजपा खुद के कार्यकर्ताओं, नेताओं को ये विधायक, मंत्री नहीं बचा पाए तो आम जनता की भयावह स्थिति समझा जा सकता है कि कैसे परिवार उजड़ा था। कैसे गाँवों में अफरा-तफरी और मातम का आलम था। यह पत्थर दिल कलेजा भी समझ जाए। लेकिन इस कोरोना काल के समय में ही योगी आदित्यनाथ जी जौनपुर में अपना चुनावी दौरा कर चुके हैं पर यदि थोड़ी सी भी इंसानियत उनमें रही होती तो कम से कम एकाध अस्पतालों का दौरा करके रोते, बिलखते परिजनों से मिल लिए होते, जिंदगी और मौत से जूझ रहे लोगों का हाल पूछ लिए होते पर योगी जी को जनता से ज्यादा चुनाव की चिंता है । जफराबाद विधायक जी के सीने में तो पत्थर दिल तक भी नहीं है और वो कुछ भी सहयोग नहीं कर पाए। बस कभी-कभार मोदीजी की तर्ज पर फोटोग्राफी कराने निकले ।
उन्होंने कहा कि सोचिए मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ जी ने यहां पूरी दौड़ भाग की, सभी चुनावी घोड़े काम पर लगा दिए एकाध ऑक्सीजन प्लांट ही लगवा दिए होते तो ऑक्सीजन की किल्लत जनपद में नहीं रही होती ।
उन्होंने कहा कि पूरे जिले में वैक्सीन की भारी किल्लत है । युवाओं की मौत हो रही लेकिन विधायक जी लापता है । खुद को जान बचा रहे हैं इसलिए घर से बाहर कदम नहीं रख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी पूरे जौनपुर में हेल्पलाइन जारी करके, सेनेटाइजर का छिड़काव कराके, घर घर जाकर लोगों की मदत कर रहे हैं वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री मृत्यु के आँकड़े छुपाकर आगामी चुनाव के लिए अपनी छवि सुधार रहे हैं ।