चुनावी दौर आते ही पुलिस हुई सक्रिय, काफी मात्रा में कैश बरामद..!
मामला कानपुर नगर आउटर क्षेत्र के महाराजपुर थाना अंतर्गत सरसौल कस्बे का है ॥

जहां थाना प्रभारी महाराजपुर व चौकी प्रभारी सरसौल द्वारा कस्बा सरसौल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहन चेकिंग की जा रही थी ॥
दोपहर समय करीब 12:00 बजे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आ रहा था जिसको पुलिस द्वारा रोका गया तो उसके बैग की तलाशी के दौरान ₹279000 बरामद हुए ॥
तभी पुलिस द्वारा बरामद रकम के साथ उस व्यक्ति को थाने लाया गया जहां उसने अपना नाम कमल कुशवाहा पुत्र राम किशोर कुशवाहा निवासी ग्राम भरवारा थाना सजेती कानपुर बताया ॥
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त श्री दुर्गा माता फिलिंग स्टेशन का मैनेजर है व पकड़ा गया कैश पेट्रोल पंप की बिक्री का है जिसे वह स्टेट बैंक सरसौल में जमा करने जा रहा था ॥
थाना प्रभारी सतीश राठौर द्वारा बताया गया कि पैसे की पूर्ण जानकारी करने के बाद इसके संबंध में क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया गया व पैसा वापस रिलीज कर दिया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से एक गार्ड को बैंक तक साथ भेजा गया ॥
वाहन चेकिंग में पुलिस विभाग से थाना प्रभारी सतीश राठौर चौकी प्रभारी सरसौल पवन कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा ॥
हिंदुस्तान लाइव से संवाददाता उत्कर्ष तिवारी