सदी के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर भोजपुर के जगदीशपुर में मनाया गया 75 वा विजय उत्सव समारोह

सदी के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर भोजपुर के जगदीशपुर में मनाया गया 75 वा विजय उत्सव समारोह।
बाबू वीर कुंवर सिंह को लेकर जगदीशपुर में मनाया गया विजय उत्सव समारोह। जिसमें पूरे बिहार से 78100 कार्यकर्ता तिरंगे के साथ हुए सम्मिलित। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था की वह बाबू वीर कुंवर सिंह के इस ऐतिहासिक भूमि को फिर से एक बार जीवंत कर दिए हो गदर के उस महानायक के स्मृतियों को याद करते हुए भारत मां की जय कारा भी जमकर लगाए।
अमित शाह विजय उत्सव समारोह में आते ही सबसे पहले वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किया साथ ही साथ झंडा तोलन कर बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृतियों को याद दिलाया। साथ ही साथ बाबू वीर कुंवर सिंह के परिवार के सदस्य को सम्मानित भी किया
शाह ने कहा कि बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड पाकिस्तान में 57000 जनों के साथ मनाया गया था उत्सव लेकिन बाबू वीर कुंवर सिंह के सहादत में मनाया जाने वाला ही विजय उत्सव मैं 78100 लोगों की उपस्थिति ने बनाया विश्व में नया कीर्तिमान
साथी ही शाह ने अपने भाषण में बताया कि बिहार के लोगों ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ा और बना डाला नया विश्व कीर्तिमान। तिरंगे के साथ इतनी बड़ी संख्या में पहली बार लोग हुए एकत्रित
संवाददाता-गोबिन्द पासवान