खुलदिल रोड स्टेशन पर ट्रेनों को रुकने के लिए दिया गया ज्ञापन

सोनभद्र ओबरा तहसील के ग्राम पंचायत बैरपुर, परसोई, पनारी, कनहरा, कुलडोमरी, के मूल निवासी हैं पूरी आबादी लगभग 30,000 के आसपास है पूरी आबादी का आवागमन का माध्यम रेल है और ट्रेन रुकने का एकमात्र स्टेशन खुलदिल रोड है स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन लिंक एक्सप्रेस पटना सिंगरौली दूसरी ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर हावड़ा ट्रेन खुलदिल रोड स्टेशन पर रूकती नहीं है, यहां कोई रोडवेज या अन्य कोई साधन उपलब्ध नहीं है और रोड की भी सुविधा नहीं है जिला चिकित्सालय का दूरी करीब गांव से 80 किलोमीटर की दूरी है बीमार हो जाने पर साधन के अभाव में मरीज समय पर चिकित्सालय में नहीं पहुंच पाते हैं रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। महोदय से अनुरोध है कि लिंक एक्सप्रेस दूसरी ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस जो चल रहि है खुलदिल रोड स्टेशन पर अप डाउन 2 मिनट ठहराव किया जाए।

खुलदिल रोड स्टेशन पर ट्रेनों को रुकने के लिए दिया गया ज्ञापन

 सोनभद्र

सांसद महोदय पकौड़ी लाल कोल एवं विधायक माननीय संजीव सिंह गौड़ पद लेने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं और अभी ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीण अपनी समस्या को बताने के लिए कॉल करते हैं तो कॉल रिसीव नहीं किया जाता है, और मिलने के लिए आवास पर गए तो बहाना बता दिया जाता है, चुनाव के समय बड़े बड़े वादे करते हैं, कि हम सड़क बनवा देंगे ओबरा से अनपरा तक के लिए और हम चिकित्सालय की सुविधा देंगे और पानी की भी सुविधा दिया जाएगा और अभी ग्रामीण जनता समस्या से जूझ रहे हैं और नाही रोड की व्यवस्था है और ना ही ट्रेन ठहराव को लेकर कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है इस सरकार में हम चाहते हैं कि जनता के साथ अनदेखी ना किया जाए

ग्राम पंचायत बैरपुर, पनारी, कनहरा, कुलडोमरी, के समस्त ग्रामवासी अनुरोध और प्रार्थना है कि लोगों के साथ उचित जांच किया जाए जिससे आवागमन का साधन मिल सके उपरोक्त समस्या पर ध्यान देते हुए जब तक पसेंजेर नहीं चलाई जा रहि है तब तक लिंक एक्सप्रेस ट्रेन दूसरी शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन को दोनों ट्रेनों को उत्तम खुलदिल रोड स्टेशन पर अप डाउन 2 मिनट ठहराव किया जाए ताकि सभी ग्राम वासियों के आने जाने का साधन मिल सके।

जिस में उपस्थित परवेन्दर तिवारी (समाज सहयोगी), राजाराम भारती मजदूर यूनियन अध्यक्ष, केदारनाथ तिवारी,हरिनारायण त्रिपाठी, शालिकराम, अकमानी (ग्राम सखी), फुल्मति, रामबृक्ष,  चनेस, मनीष, संतन सिंह, देवनारायन सदस्य सुभगलाल, मीना,जगमति,सबिता फुलमती, रामावतर, ,विशेश्वरकुमर,शिवमंगल,अनिता, रानि,लव्कुश,अंनसुइया, ब्रिजेश,  समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमें खुलती रोड स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया।

 

ग्रामीणों ने कहा कि 144 धारा लगने के कारण जो भुख हड़ताल 10 जनवरी 2022 को जो भुख हड़ताल क़िया जाना था वह रद किया गया और सावधानी पूर्वक स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन दीया गया। एक सप्ताह के अंदर अपना निर्णय, बताने का कष्ट करें, हमारी मांगे पूरी नहीं किया गया तो हम सभी ग्रामवासी भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे जिसकी सभी जिम्मेदारी शासन एवं रेलवे प्रशासन की होगी।